PF घोटाले को मायावती ने बताया यूपी सरकार की नाकामी, कहा- ओहदे पर बैठे लोगों पर हो कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 12:34 PM (IST)

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भविष्य निधि घोटाले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने यूपी पावर कॉरपोरेशन में बिजली इंजीनियरों और कर्मचारियों के भविष्य निधि घोटाले को उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी बताया है।

मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि यूपी के हजारों बिजली इंजीनियरों/कर्मचारियों की कमाई के भविष्य निधि (PF) में जमा 2200 करोड़ से अधिक धन निजी कंपनी में निवेश के महाघोटाले को भी बीजेपी सरकार रोक नहीं पाई तो अब आरोप-प्रत्यारोप से क्या होगा? सरकार सबसे पहले कर्मचारियों का हित व उनकी क्षतिपूर्ति सुनिश्चित करे।

उन्होंने लिखा कि इस पीएफ महाघोटाले में यूपी सरकार की पहले घोर नाकामी व अब ढुलमुल रवैये से कोई ठोस परिणाम निकलने वाला नहीं है बल्कि सीबीआई जांच के साथ-साथ इस मामले में लापरवाही बरतने वाले सभी बड़े ओहदे पर बैठे लोगों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है, जिसका जनता को इंतजार है।

Deepika Rajput