अयोध्या फैसले पर बोलीं मायावती- सौहार्दपूर्ण वातावरण में ही होना चाहिए आगे का काम

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 01:45 PM (IST)

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थल के बारे में उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है और लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाएं रखने की अपील की है।

मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि परमपूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के धर्म-निरपेक्ष संविधान के तहत सुप्रीम कोर्ट द्वारा रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद के संबंध में आज आम सहमति से दिए गए ऐतिहासिक फैसले का सभी को सम्मान करते हुए अब इस पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में ही आगे का काम होना चाहिए ऐसी अपील व सलाह।

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट के 5 न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने अयोध्या विवाद पर फैसला सुनाते हुए 2.77 एकड़ विवादित जमीन रामलला विराजमान को देने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मुस्लिम पक्ष को मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन अयोध्या में ही कहीं और आवंटित करने का भी आदेश सरकार को दिया है।

Deepika Rajput