BSP प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर समस्त देशवासियों को दी ईद की बधाई

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 11:33 AM (IST)

लखनऊः सोमवार को ईद-उल-फितर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। ईदगाहों और मस्जिदों में लाखों लोगों ने नमाज पढ़ी और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने देश व प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है।

मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि ईद-उल-फित्र के मुबारक मौके पर समस्त देशवासियों खासकर मुस्लिम समाज के करोड़ों भाईयों-बहनों को दिली मुबारकबाद व अनेकों शुभकामनाएं। खुशियों के इस त्योहार में जरूर चार चांद लग जाएगा जब लोग पड़ोसियों का मुंह मीठा करके उन्हें मीठी बात करने पर राजी करेंगे। इसी में देश की खुशी निहित है।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर देश व प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ईद का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है।  

Ruby