मुफ्त टीकाकरण का मायावती ने किया स्वागत, कहा- देर से उठाया गया कदम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 11:36 AM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने 21 जून से देश में सभी को मुफ्त टीका लगाने के केन्द्र सरकार के फैसले की सराहना की लेकिन इसे देर से उठाया कदम बताया है । बसपा अध्यक्ष ने आज यहां ट्वीट में कहा कि देश में कोरोना प्रकोप के दूसरे लहर के अति घातक साबित होने के बाद अब आगे इसके बचाव के लिये 21 जून से सभी के लिये मुफ्त टीकाकरण का केन्द्र सरकार का फैसला देर से ही सही लेकिन उचित कदम है ।

हालांकि बसपा इसकी मांग शुरू से ही कर रही थी ।अब आगे इस काम को मुस्तैदी से करने की जरूरत । मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि सघन टीकाकरण ही कोरोना महामारी से से बचाव का उपाय ।इससे इंकार और लापरवाही अनुचित और जानलेवा होगा।  उन्होंने कहा कि इसे राजनीति, आशंका आरोप प्रत्यारोप व श्रेय लेने के बजाय देश और जनहित में तत्परता से करने की जरूरत । इसे दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर किया जाना चाहिए ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static