इलाहाबाद की मेयर का विवादित बयान-राष्ट्रगान पर जिन्हें एतराज है वे देश छोड़कर चले जाएं

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2017 - 05:27 PM (IST)

इलाहाबादः जयपुर नगर निगम में आफिस खुलने और बंद होने पर राष्ट्रगान अनिवार्य किए जाने के फैसले का इलाहाबाद की निवर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने स्वागत किया है। लेकिन इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हाेंने विवादास्पद बयान दिया।

अभिलाषा ने कहा कि राष्ट्रगान गाने पर जिन्हें एतराज हाे वह देश छोड़कर किसी दूसरे मुल्क में जा सकते हैं। साथ ही कहा कि भारत में रहने वाला कोई शख्स अगर राष्ट्रगान का विरोध करता है तो उसे देश में रहने का हक नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह की धारा के तहत केस दर्ज किया जाना चाहिए।

बता दें कि अभिलाषा ने यूपी में योगी की सरकार बनने पर इलाहाबाद नगर निगम सदन में राष्ट्रगीत अनिवार्य करा दिया था। हालांकि जयपुर नगर निगम की तरह इलाहाबाद में भी अभिलाषा के इस फैसले का विरोध हुआ था।