शपथ ग्रहण में वन्देमातरम् के दौरान बैठी रही मेयर और BSP पार्षद, मचा बवाल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2017 - 04:33 PM (IST)

मेरठः बंकिम चन्दर चटर्जी द्वारा रचित गीत वंदेमातरम फिर एक बार चर्चा में है। इस बार हलचल मेरठ के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हुई है। यहां शपथ ग्रहण समारोह वन्देमातरम् गायन के साथ शुरू हुआ तो नई मेयर सुनीता वर्मा और बीएसपी के पार्षद बैठे रहे। इसके विरोध में बीजेपी पार्षदों ने नारेबाजी शुरू कर दी और जमकर बवाल काटा। वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही।

दरअसल मंगलवार को टाउन हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत में बीजेपी पार्षदों ने वन्देमातरम् गाया। इस दौरान मेयर सुनीता वर्मा और बीएसपी पार्षद  अपनी सीट पर बैठे रहे। बीजेपी सदस्यों ने यह देखकर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद बसपा पार्षद भी चुप नहीं बैठे। उन्होंने ने भी जवाबी नारेबाजी की।

उल्लेखनीय है कि बसपा से जीत कर आईं नई मेयर सुनीता वर्मा ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में ही साफ कर दिया था कि सदन की कार्यवाही में वन्देमातरम् नहीं है, इसलिए वह इसे नहीं गाएंगीं।