हाय रे आशिकी! पढ़ाई में First, Qualification High... MBA के छात्र को गर्लफ्रेंड के खर्चों ने बना दिया ''लुटेरा''

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 06:04 PM (IST)

लखनऊ: आपने आशिकी में चांद तारे तोड़ने की बातें तो अक्सर सुनी होगी, लेकिन आशिकी में कोई चोर बन जाए तो ये सुनकर किसी का भी सिर चकराने लगेगा और चोरी की वजह आपको माथे पर हाथ रखने को मजबूर कर देगी। दरअसल, कानपुर पुलिस (Kanpur news) ने एक ऐसे ही चोर को पकड़ा है, जो डिब्रूगढ़- दिल्ली राजधानी में चोरी करता था और चोरी के सामान के साथ कानपुर में उतर जाता था। एक ही ट्रेन (Train) में बार-बार हो रही चोरी ने पुलिस के कान खड़े कर दिए। उसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरु की तो पुलिस के होश भी फाख्ता हो गए। चोरी करने वाला युवक अपनी गर्लफ्रेंड के खर्चों को पूरा करने के लिए चोर बन बैठा। 
PunjabKesari
मूलरूप से कानपुर के चकेरी एचएएल निवासी अक्षय सक्सेना पढ़ाई में अव्वल रहा है। एमबीए करने के बाद अक्षय बिहार के किशनगंज में एक कंपनी में जॉइन कर लिया। इसी बीच अक्षय का एक युवती से प्रेम संबंध हो गए। प्रेमिका के शौक को पूरा करने के लिए अक्षय लुटेरा और चोर बन गया। बिहार से डिब्रुगढ़ राजधानी में टिकट कराने के बाद वह रास्ते में अपने कोच को छोड़कर दूसरे कोचों से यात्रियों के बैग सूटकेस आदि समान गायब कर देता था। कोई देख लेता तो कूदकर भाग जाता था। राजधानी में लगातार चोरी और लूट की घटना से अधिकारी सकते में आ गए और जल्द खुलासा का निर्देश दिया। जिसके बाद घटना का खुलासा हो सका। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर हो रही चोरियों पर लगाम लगाया और एक संदेश दिया कि गर्ल फ्रेंड के चक्कर में पड़ कर ऐसे गलत काम न करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static