UP के सभी 75 जिलों में होंगे मेडिकल कॉलेज, आसानी से होगा गंभीर रोगों का इलाज

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 09:29 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर प्रस्तावित चिकित्सा शिक्षा नीति के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के दौरान कहा कि सरकार प्रदेशवासियों को अच्छी एवं उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने और हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना करा रही है। इससे सम्बन्धित जिलों में लोगों को चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त करने में आसानी होगी और उन्हें गम्भीर रोगों के इलाज के लिए दूसरे जिलों का रूख नहीं करना पड़ेगा।       

इस मौके पर प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने पीपीपी मॉडल के आधार पर मेडिकल कॉलेजों के विकास के सम्बन्ध में विभिन्न प्रस्तावित मॉडलों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री को प्राइवेट सेक्टर इन्वेस्टमेण्ट पॉलिसी फॉर हेल्थकेयर के तहत विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए निर्धारित टाइमलाइन के सम्बन्ध में भी बताया गया। उन्हें जिलों में मेडिकल कॉलजों की स्थापना के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित वायबिलिटी गैप फण्डिंग (वीजीएफ) के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गई।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static