मेरठ: पत्रकार सहित 10 नए मरीज आए सामने, जिले में 1 और संक्रमित की हुई मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 02:34 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में प्रतिजिन इसके संक्रमण से मरीजों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वहीं जनपद मेरठ में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार जिले में 1 कोरोना पॉजिटिव की मौत के साथ 10 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ राजकुमार ने इसकी जानकारी दी।

बता दें कि नए मिले 10 मरीजों में 1 पत्रकार भी शामिल है। वहीं लगातार बढ़ रहे मरीजों से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 546 पहुंच गई है।

अब तक मेरठ में 43 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 400 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 

Edited By

Umakant yadav