मेरठ: स्वाइन फ्लू से अब तक 12 की मौत, PAC के 17 जवानों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 11:38 AM (IST)

मेरठः स्वास्थ्य विभाग ने छठी बटालियन पी.ए.सी. में 441 जवानों की स्क्रीङ्क्षनग की है। इनमें से 17 जवानों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद यहां आने वाले दूधवाले कुक और यहां तक कि सब्जी वाले को भी टैमी फ्लू की दवा दी जा रही है।

उधर, 10 दिनों तक पी.ए.सी. बटालियन की मूवमैंट को रोक दिया गया है। सी.एम.ओ. डा. राजकुमार ने बताया कि स्वाइन फ्लू से ग्रस्त पी.ए.सी. के जवानों का इलाज मेरठ मैडीकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। वहीं यहां स्वाइन फ्लू के कारण मरने वालों का संख्या 9 है जबकि मुजफ्फरनगर, हापुड़ और शामली के 3 मरीजों की मौत हो गई है।    

Tamanna Bhardwaj