मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 04:13 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की तो एक बदमाश को गोली लग गई। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक मामला थाना किठौर क्षेत्र के ललियाना गांव के जंगल का है। यहां पुलिस को गौकशी की सूचना मिली। तभी पुलिस ने यहां छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को देखते ही बदमाशों के होश फाख्ता हो गए। उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस मुठभेड़ के दौरान बदमाश जाकिर उर्फ साबू को गोली लग गई। जबकि उसके 2 साथी मौके से फरार हो गए।

आनन-फानन में पुलिस ने बदमाश को जिला अस्पताल भर्ती कराया। साथ ही पुलिस ने मौके से गाय का क्विंटल मीट बरामद किया है। पुलिस ने बदमाश से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 
 

Tamanna Bhardwaj