मेरठः महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर की डिर्गी निकली फर्जी, छिना डीएसपी का पद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 06:25 PM (IST)

मेरठः भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को आज पंजाब पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद से हटा दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेगी। 

बता दें कि पिछले दिनों फर्जी डिग्री मामले में घिरी हरमनप्रीत कौर को पद से हटाए जाने की अटकलें शुरू हो गई थीं। इससे पहले कि मामला तूल न पकड़े आज गृह विभाग ने यह फैसला ले लिया। अब उनकी क्वालिफिकेशन के मुताबिक उनके कांस्टेबल के पद पर बने रहने की संभावना है।   

मोगा जिले की महिला क्रिकेटर ने चौधरी चरण सिंह मेरठ विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की थी। सत्यापन के बाद वह फर्जी निकली। विश्वविद्यालय ने उसे अपना छात्र मानने से इंकार कर दिया। 

यह मामला गृह विभाग के पास गया। गृह विभाग मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास है। इससे पहले अर्जुन अवार्डी हरमनप्रीत भारतीय रेलवे में कर्मचारी थीं। उन्होंने रेलवे की नौकरी छोड़कर पंजाब पुलिस में नौकरी की। 

Ruby