शादी में बजाया DJ तो काजी नहीं कराएंगे निकाह

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2015 - 12:41 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश में इमाम और उलेमाओं ने एक नया फरमान जारी किया है जिसके अनुसार जिस भी शादी में डी.जे. बजेगा या शराब का सेवन किया जाएगा उसका निकाह नहीं पढ़ा जाएगा। मस्जिद कुरैशियान में आयोजित बैठक में चाहशीरी स्थित जामा मस्जिद इमाम मौलाना अनवारुल हक ने कहा कि डी.जे. और शराब इस्लाम का तरीका नहीं है।

यह भी निर्णय लिया गया कि समाज से बुराइयों को दूर करने के लिए हर मस्जिद के क्षेत्र में 10 व्यक्तियों की कमेटी बनाई जाएगी। जमीयत उलेमा जिला सचिव कारी अरशद महमूद ने कहा कि शराब पीना या डी.जे. बजाना इस्लाम का नहीं बल्कि यहूदी और ईसाइयों का तरीका है।