Meerut News: अलविदा जुमा पर मस्जिदों में उमड़ी नमाजियों की भीड़, अल्लाह की बारगाह में झुके लाखों सिर

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2024 - 03:32 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): पूरे देश में जहां रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। ऐसे में रमजान के पवित्र महीने में आज आखिरी शुक्रवार यानी अलविदा जुमा है। ऐसे में अलविदा जुमा को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित है जिसके चलते प्रदेश भर की मस्जिदों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
PunjabKesari
बता दें कि डीजीपी उत्तर प्रदेश के द्वारा जारी आदेश के बाद आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। ऐसे में रमजान के पवित्र महीने में आने वाला आखिरी शुक्रवार यानी कि अलविदा जुमा आज है। इस मौके पर मस्जिदों पर भारी-भीड़ देखने को मिल रही है। अकीदतमंद मस्जिदों पर पहुंचकर जुमा की नमाज अदा कर रहे हैं और ऊपर वाले से इस पवित्र माह के लिए दुआएं भी कर रहे हैं।
PunjabKesari
ऐसे ही एक मस्जिद का जाएज़ा हमारे संवाददाता ने लिया। जहां अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की जा रही थी। आप देख सकते हैं कि किस तरह भारी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान पवित्र महीने में आने वाले आखिरी जुमा की नमाज अदा कर रहे हैं। इस दौरान मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल लगाया गया है। साथ ही पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों को भी लगाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static