Meerut News: शादीशुदा युवती को लव जिहाद का बनाया शिकार, कोर्ट मैरिज करने पहुंचे प्रेमी जोड़े को पुलिस ने दबोचा
punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 01:27 AM (IST)
Meerut News, (आदिल रहमान): एक बार फिर लव जिहाद का मामला सनसनी मचाए हुए है। इस मामले में युवती के परिजनों ने समुदाय विशेष के युवक पर शादीशुदा युवती को प्रेम जाल में फंसाकर लव जिहाद का शिकार बनाने का आरोप लगाया है। जहां प्रेमी जोड़ा शनिवार को कोर्ट मैरिज करने अदालत की चौखट पर पहुंचा तो पुलिस ने प्रेमी जोड़े को धर दबोचा। इस दौरान सरेराह प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे से पकड़े रहे जिन्हें खासी मशक्कत के बाद अलग कर पुलिस थाने ले गई। प्रेमी जोड़े का एक दूसरे को पकड़ने और पुलिस को उन्हें अलग करने की एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे देखा जा सकता है कि प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को कैसे जकड़े हुए है और उन्हें अलग करने में पुलिस मशक्कत कर रही है।
दरअसल, मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कचहरी परिसर के गेट नम्बर 3 पर शनिवार को फिल्मी नज़ारा देखने को मिला जहां दो समुदाय से जुड़े युवक युवती कोर्ट में शादी के लिये पहुंचे थे, कि तभी अचानक पुलिस और युवती के परिवारजन मौके पर पहुंच गए और युवती के परिजनों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। जहां पुलिस ने किसी तरह युवक और युवती को गाड़ी में बिठाया और थाना मेडिकल लेकर पहुंची। वहीं युवती की माँ का कहना है कि आसिफ मुस्लिम परिवार से है और वो उनकी लड़की को बहला फुसला कर उसको साथ ले गया और उसको शादी का झांसा देकर उसका धर्म परिवर्तन कराने की धमकी दे रहा था। महिला का कहना है कि उसकी बेटी की शादी अभी 4 महीने पहले ही हुई थी और उनकी बेटी को आसिफ अपनी बातों में बहला फुसला कर ले गया था और आज कोर्ट में शादी कर उसका धर्म परिवर्तन कराना चाहता था।
युवती के पिता का कहना है कि आसिफ सैफी मुस्लिम समाज से है और वो काफी समय से उनकी लड़की का पीछा कर रहा था। जब उनकी लड़की ने इस बात से इनकार किया तो उसको जान से मारने की धमकी देने लगा और डरा धमका कर उसको अपने साथ ले गया और आज उसके साथ कोर्ट मैरिज कर उसका धर्म परिवर्तन कराना चाहता था। साथ ही युवती के परिजनों ने बताया कि आरोपी समुदाय विशेष के युवक के खिलाफ उन्होंने मुकदमा दर्ज करा रखा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
वहीं घटना कि सूचना मिलने पर हिन्दू संगठन के नेता सचिन सिरोही मौके पर पहुंचे और विरोध करते हुए कहा कि युवक मुस्लिम है और उसका नाम आसिफ सैफी है जोकि थाना नौचंदी क्षेत्र के ज़ैदी नगर सोसायटी के रहने वाला है और उसकी पहले से दो शादियां हो चुकी है और वो दो बच्चों का पिता है।
सचिन सिरोही ने बताया कि आसिफ सैफी एक शातिर किस्म का व्यक्ति है और हिन्दू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन कराने का काम करता है। हिन्दू संगठन के नेता ने आरोप लगाते हुए बताया कि आसिफ सैफी का पहले भी लड़कियों से छेड़छाड़ करने के मामले में नाम आया है। सचिन सिरोही का कहना है कि योगी सरकार में महिलाओं के साथ इस तरह की हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है और उन्हें उम्मीद है कि थाना मेडिकल पुलिस इस युवक के खिलाफ उचित कार्यवाही करेगी और आरोपी को जेल भेजने का काम किया जायेगा।