मेरठ: बॉडी बनाने के नाम पर बिक रहा था प्रोटीन नामक जहर, STF ने 5 कुंतल नकली माल किया बरामद

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 01:54 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश STF ने बॉडी बनाने के नाम पर नकली प्रोटीन बना कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में  STF ने एक मकान से भारी मात्रा में बिल्डिंग सप्लीमेंट का 5 कुंतल नकली माल बरामद किया है। आरोपी नकली माल बनाकर यूपी, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत कई राज्यों में सप्लाई करते थे। डीएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी की मेरठ और आसपास के शहरों में बिल्डिंग सप्लीमेंट के नाम पर मिलावटी पाउडर बेचा जा रहा था। जिसके बाद  STF  टीम को मेरठ के खैरनगर मार्केट में मुखबिरी के लिए लगाया गया है। जिसमें पता चला की ब्रह्मपुरी में मोहम्मद सरताज अल्वी पुत्र बाबू अल्वी निवासी सकूर नगर के यहां से बिल्डिंग सप्लीमेंट के डिब्बे बाजार में सप्लाई किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिसके बाद  STF  की टीम ने मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के सकूरनगर में सरताज के घर व गोदाम पर छापा मारा। जहां से 170 डिब्बे बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही कई विदेशी कंपनियों के बॉडी बिल्डिंग सप्लीमेंट के नकली डिब्बे, लेबल, स्टीकर, होलोग्राम आदि फर्जी तरीके से बनाकर पैक कर तैयार किए जा रहे थे। इस गिरोह में 4 अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी STF तलाश कर रही है। आरोपियों के पास से STF ने लगभग प्रोटीन पाउडर 520 किग्रा, विभिन्न विदेशी कंपनियों के सप्लीमेंट के भरे हुए में पैक्ड डिब्बे, विदेशी कंपनियों के सप्लीमेंट के 15 हजार स्टीकर ,खाली डिब्बे ,लेबल ,होलोग्राम, एमआरपी व लेबल प्रिंट करने की मशीन, एक लैपटॉप, STF ने बरामद किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static