मेरठ पुलिस के हाथ बड़ी सफलता: भारी मात्रा में पकड़ा अवैध असलहा, फैक्ट्री चलाने वाले 2 शातिर को भी दबोचा
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 06:28 PM (IST)
मेरठ ( आदिल रहमान): अपराधियों के सफाए पर आमादा उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई का दौर लगातार जारी है। इसी कार्रवाई के दौर में एक बड़ी कामयाबी मेरठ पुलिस को मिली जहां मेरठ पुलिस ने अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 शातिर असलाह बनाने वाले अपराधियों को धर दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तैयार किए गए 6 तमंचों के साथ-साथ 17 अधबने तमंचे और उन्हें बनाने का साज़ो सामान भी बरामद किया है । जहां पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इन अवैध असलाह को 4 से 5000 रुपये में बाजार में बेचा जा रहा था ।
दरअसल , मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के पिठलोकर इलाके के जंगलों में गन्ने के खेत में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चलाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी । सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी पर मौके पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां से पुलिस ने आस मोहम्मद और जान मोहम्मद नाम के 2 अवैध असलहा बनाने वाले बदमाशों को धर दबोचा । जिस वक़्त पुलिस टीम इस असलाह फैक्ट्री पर छापेमारी के कार्रवाई कर रही थी तो पुलिस को वहां से भारी मात्रा में तैयार और अर्ध निर्मित तमंचे बरामद हुए।
वही इस कार्रवाई पर एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस टीम की छापेमारी की कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को 6 तैयार किए गए तमंचे जबकि 17 अधबने तमंचे अवैध असलाह फैक्ट्री से बरामद हुए हैं । साथ ही उन्होंने बताया कि अवैध असलाह को तैयार करने का था साज़ो सामान भी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अवैध असलाह फैक्ट्री को चलाने वाले आस मोहम्मद और जान मोहम्मद पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि तैयार किए गए इन अवैध असलाह को 4 से 5000 रुपये में बाजार में बेचा जा रहा था । साथ ही पुलिस टीम और इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर असलहा को किसे सप्लाई किया जा रहा था ।

