पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, चुहिया नाम के कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 04:01 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में पुलिस और अपराधियों में देर रात मुठभेड़ हो गई जिसमें एक शातिर बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान नदीम कुरैशी उर्फ चुहिया के नाम से हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है। पुलिस आरोपी की आपराधिक हिस्ट्री खंघाल रही है।

जानकारी के मुताबिक मामला मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र का बताया रहा है। जहां देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसे रफ्तार और तेज कर दी। इसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला तो उस पर मेरठ, गाजियाबाद समेत कई जिलों में 17 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। ये मुकदमे गंभीर आपराधिक वारदात से जुड़े हैं।  चुहिया एक शातिर बदमाश है जो वेस्ट यूपी में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस अधिकारियों की मानें तो नदीम उर्फ चुहिया की गिरफ्तारी से अपराधों में कमी आएगी।फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static