मेरठः कोविड वार्ड में मरीज मांग रहे चाय, फल, संग भजन सुनने के लिए रेडियो

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 07:39 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश मेरठ के मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड को लेकर सीएमओ डॉ राजकुमार की ओर से एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में कोविड वार्ड के करीब-करीब हर मरीज से उनकी जरूरतों के बारे में पूछा गया है। अधिकतर मरीजों का कहना है कि उन्हें शाम की चाय के साथ कुछ बिस्किट दिए जाएं। कुछ ने सुबह के नाश्ते में फल की फरमाइश रखी तो कई लोग वार्ड में टीवी के साथ भजन सुनने के लिए टेप रिकॉर्डर की मांग करते दिखे।

दरअसल मरीजों से पूछे जानें पर कि वो मरीज़ यहां की व्यवस्थाओं में बेहतरी के लिए वो क्या सुझाव देंगे? पूछे जाने पर 30 से ज्यादा मरीज़ों ने बार-बार शाम की चाय की मांग की। सीधे कोविड वार्ड से वायरल हुए इस वीडियो के माध्यम से ये दर्शाने की कोशिश की जा रही है कि कोविड वार्ड में अव्य़वस्थाओं की बात कही जा रही है, वो ग़लत है।

बता दें कि नोडल अधिकारी भी मेडिकल प्रशासन से मंत्रणा कर चुके हैं। वो लगातार हॉटस्पॉट्स का भी दौरा कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड में व्यवस्थाओं को लेकर भी प्रमुख सचिव सिंचाई और नोडल अधिकारी टी वेंकटेश हिदायत दे चुके हैं।

 

Author

Moulshree Tripathi