मेरठ में रेमडेसिविर की जगह लगा दिया पानी का इंजेक्शन, मरीज की मौत, अस्पताल के ट्रस्टी समेत 10 पर FIR

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 02:57 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीजों के जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे सर्विलांस टीम ने मरीज के तीमारदार के वेश में छापा मारा और मेरठ के सुभारती मेडिकल कालेज के दो कर्मचारियों अंकित और आबिद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे अस्पताल में आने वाले रेमडेसिविर की जगह मरीजों को पानी का इंजेक्शन लगा दिया करते थे और इस तरह बचाये गये इंजेक्शन को 25 से 30 हजार में ब्लैक कर दिया करते थे। इसी के नतीजे में गाजियाबाद निवासी मरीज शोभित जैन की मौत भी हो चुकी है।       

इसका खुलासा उस समय हुआ जब अस्पताल में जिस मरीज के लिये रेमडेसिविर मंगाया गया था उसे स्टाफ ने पानी का इंजेक्शन लगा दिया, जिससे कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इसी इंजेक्शन को 30 हजार में बेच दिया गया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों से की गई पुछताछ के आधार पर देर रात और आज कई जगह छापा मार कर वह इंजेक्शन बरामद कर लिया। इस मामले में अस्पताल के ट्रस्टी समेत दस लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि सुभारती में रेमडेसिवर की कालाबाजारी में बड़ा नेटवर्क चल रहा था, जिसके तहत अवैध तरीके से धन अर्जित करने के लिये इंजेक्शन को बाहर ब्लैक में 25 हजार का बेचा जा रहा था और मरीज को पानी का इंजेक्शन लगाया जा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में आरोपियों पर रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static