मेरठः चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जिस इमरजेंसी वार्ड का किया था दौरा वहां दो मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 02:07 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। इस वायरस के संक्रमण के खतरे की आंच उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना तक पहुंच गई है। दरअसल कैबिनेट मंत्री सोमवार को यहां दौरा करने आये थे। इस दौरे के वक्त वह मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड के होल्डिंग एरिया में गये थे। वहां पर भर्ती दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बता दें कि इस दौरे के दौरान मंत्री के साथ उनके कई समर्थक व दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला भी थे। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कई अफसर भी थे। वहीं भर्ती मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गये हैं। पूरे कार्यक्रम की कवरेज के लिये कई फोटोग्राफर और पत्रकार भी मौजूद थे। वहीं इनमें सबसे बड़ी लापरवाही यह हुई कि मंत्री जी बिना पीपीई किट के ही पूरा निरिक्षण कर लिए। जो कि एक बड़ी लापरवाही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static