मेरठ की बेटी ने पेश की मिसाल, फर्स्ट अटेम्प्ट में बनी डिप्टी SP

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 03:36 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक कारोबारी की बेटी ईशा गुप्ता ने बिहार पीसीएस में फर्स्ट अटेम्प्ट में 60वीं रैंक लाकर डिप्टी एसपी का पद हासिल कर समाज में एक मिसाल पेश की है। ईशा ने यूट्यूब, इंटरनेट की मदद और सेल्फ स्टडी के आधार पर अपने सपने को साकार किया है। वहीं, ईशा की इस सफलता पर पूरा परिवार खुशी मना रहा है। 

बता दें कि परीक्षितगढ़ के रहने वाले कारोबारी  जितेंद्र गुप्ता की बेटी ईशा गुप्ता ने दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल मेरठ से की थी। बारहवीं में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। जिसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई  ईशा ने दिल्ली के मिरंडा हाउस से की। इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद वह बिहार लोक सेवा आयोग की तैयारी शुरु कर दी। जिसके तुरंत बाद कोरोनाकाल शुरु हो गया, जिसकी वजह से कोचिंग बंद हो गई और ईशा अपने घर जाना पड़ा। कोचिंग बंद हो जाने के बाद ईशा ने पढ़ाई करने के लिए इंटरनेट का सहारा लिया और घर से ही तैयारी शुरु कर दी। इसके बाद फर्स्ट अटेम्प्ट में ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ली। 

Content Writer

Ramkesh