मेरठः बुजुर्ग को झांसे में फंसाकर तांत्रिक ने हड़पे 23 लाख, ऐसा हुआ खुलासा

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 10:18 AM (IST)

मेरठः मेरठ के देवबंद में एक तांत्रिक ने बुजुर्ग को झांसे में फंसाकर उससे करीब 23 लाख रुपए व सोने चांदी के जेवरात हड़प लिए। बुजुर्ग के बेटे ने तांत्रिक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

दरअसल मेघराजपुर गांव निवासी सोबित कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में आरोप लगाया कि थाना नागल के गांव सुहागनी निवासी एक तांत्रिक जो जालसाज किस्म का व्यक्ति है। उसने पिता विजयपाल को बहला फुसलाकर अलग-अलग दिनों में 5 लाख रुपए ऐंठ लिए। जबकि, उसके बाद उसने रेलवे में आई पिता की जमीन के करीब 18 लाख रुपए भी षड्यंत्र के तहत हड़प लिए।

सोबित का आरोप है कि उसने पिता को तरह-तरह के झांसे देकर सोने चांदी के कीमती जेवरात भी ले लिए और अब वह शेष बची जमीन को बिकवाने की फिराक में लगा हुआ है। उसने पुलिस से दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोप सिद्ध होने पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।