अयोध्या मंदिर-मस्जिद विवाद पर लखनऊ में हुई मुस्लिम पक्षकारों की बैठक

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 09:30 AM (IST)

लखनऊ/अयोध्या: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अयोध्या विवाद के मुस्लिम पक्षकारों ने एक बैठक की। इसमें उच्चतम न्यायालय की ओर से मध्यस्थता के लिए बनाए गए पैनल के सामने उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा हुई। राजधानी के इस्लामिया इंटर कॉलेज में यह बैठक हुई।

मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने बताया कि उनके पक्ष के सभी पक्षकारों समेत करीब 50 लोग बैठक में मौजूद थे। इनमें बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के वकील जफरयाब जिलानी, मौलान खालिद रशीद फिरंगी महली, मौलाना नोमानी, बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाजी महबूब और मोहम्मद उमर भी शामिल थे।

अंसारी ने बताया कि बैठक में श्रीरामजन्मभूमि/बाबरी मस्जिद के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए सर्वोच्च अदालत की ओर से गठित पैनल का स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि पैनल के सामने मुस्लिम पक्ष अपनी बात रखेगा। इस बीच, अदालत की ओर से गठित मध्यस्थता पैनल के अध्यक्ष सेवानिवृत्त जस्टिस एम. कलीफुल्लाह, श्रीश्री रविशंकर और श्रीराम पंचू मंगलवार को अयोध्या पहुंच गए। यह पैनल हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों से मिलकर विवादित स्थल को लेकर कोई हल निकालने की कोशिश करेगा।

Anil Kapoor