मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की 10 सितम्बर को होने वाली बैठक अहम

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 04:04 PM (IST)

लखनऊः उच्चतम न्यायालय के तीन तलाक पर आये निर्णय की वजह से अब आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की 10 सितम्बर को भोपाल में प्रस्तावित बैठक अहम हो गई है।  बैठक में न्यायालय के निर्णय और शरीयत में संतुलन बनाए रखते हुए तीन तलाक के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है।

बोर्ड के सचिव और लीगल कमेटी के सदस्य जफरयाब जिलानी ने कहा कि न्यायालय के निर्णय के अध्ययन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, लेकिन यह सही है कि उच्चतम न्यायालय ने तीन-दो के बहुमत से तीन तलाक को गैर कानूनी करार दे दिया है।

जिलानी ने कहा कि इसके बाद अब एक सवाल उन औरतों को लेकर उठ खड़ा होता है जो सिर्फ शरीयत ही मानती हैं। इनकी संख्या करोड़ों में है। उन्होंने कहा कि सिर्फ शरीयत को मानने वाली महिलाओं को शौहर तलाक देता है तो क्या होगा। ऐसे में उच्चतम न्यायालय का निर्णय कैसे लागू हो पाएगा क्योंकि वह महिला तो केवल शरीयत को ही मानती है।