गांधी खानदान की उपेक्षा से पिछड़ गया अमेठी: ईरानी

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2016 - 08:53 PM (IST)

अमेठी: शनिवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी दो दिन के दौरे पर अमेठी पहुंची हैं। स्मृति ईरानी ने यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि अमेठी का विकास केवल कुछ लोगों तक सिमट गया है इसीलिए यह विकास की दौड़ में बहुत पिछड़ गया है।
 
स्मृति यहां दो दिवसीय दौरे पर हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में वह इसी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार थी लेकिन इस सीट पर राहुल ने जीत दर्ज की थी। केंद्रीय मंत्री ने तिलोई की एक जनसभा में कहा कि अमेठी विकास की दौड़ में बहुत पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना से किसानों को बहुत फायदा मिलेगा दो प्रतिशत प्रीमियम किसान जमा करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद राहुल गांधी ने सचल चिकित्सा सेवा बंद कर दी है। स्मृति ने अमेठी में सात एंबुलेंस संचालित करने का एलान किया। स्मृति ने कहा कि बरौलिया गांव को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोद लिया है। उस गांव के विकास की रुपरेखा मिल बैठकर जल्द तैयार की जाएगी।