गैंगरेप, क्या यही है बीजेपी नेता का चाल-चरित्र ? के सवाल पर बाेलीं मेनका- एक-दो मामले से पूरी पार्टी

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 02:12 PM (IST)

चन्दौलीः यूपी के चन्दौली दौरे पर आईं महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने कठुआ और उन्नाव गैंगरेप मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि महिलाओं-बच्चियों से हो रही इस तरह की घटनाओं से मैं काफी दुखी हूं। हम लोग चाहते हैं कि पॉक्सो एक्ट में बदलाव किया जाए। उन्होंने कहा कि12 साल से कम के बच्चों के साथ इस तरह की घटनाओं के आरोपियों को फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए।

वहीं उन्नाव कि घटनाओं से पार्टी की छवि खराब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे पार्टी से नहीं जोड़ना चाहिए। उन्नाव मामले में कार्रवाई हुई है। केस सीबीआई में चला गया है। बहुत सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी में 11 करोड़ लोग शामिल हैं। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।1-2 मामले सामने आने से आप पूरी पार्टी को कैसे दोष दे सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के उपवास के संदर्भ में कहा कि हम लोगों का उपवास इसलिए था कि कांग्रेस पार्टी शर्म करे। इस बार संसद नहीं चल पाया था। उसका बहुत नुकसान हुआ है, कई बिल पास नहीं हो पाए हैं। 

Ruby