जिंदगी से खिलवाड़ः स्कैनिंग मशीन ना होने के चलते थर्मामीटर से की जा रही जांच

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 05:29 PM (IST)

रायबरेलीः जांच के लिए शरीर का तापमान चेक करने के लिए स्कैनिंग मशीन ना होने से थर्मा मीटर से ही जांच की जाती है वहीं जांच के नाम पर तैनात चिकित्सकों द्वारा जांच के लिए आने वाले लोगों के हाथों में मोहर लगाकर और नाम पता लिखकर 14 दिन तक अपने घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहे इस खिलवाड़ से श्रमिक भी हैरान हैं, आखिर यह जांच कैसी है सिर्फ मोहर लगाकर हो रही है। बताया जाता है कि शनिवार की रात लगभग 60 श्रमिकों का सीएचसी परिसर में उनके स्वास्थ्य की जांच पड़ताल के लिए लाया गया। विभागीय अधिकारियों ने नाम पता लिखने के बाद हाथ में मोहर लगाकर 2 हफ्ते घरों में रहने की हिदायत दे दी गई। 

Tamanna Bhardwaj