मौसम विभाग ने जारी की UP के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी व बारिश की चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 05:04 PM (IST)

लखनऊः एक तरफ देश में कोरोना संकट मुंह बाए खड़ा है वहीं दूसरी ओर मौसम भी बेवक्त करवट ले रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी-पानी की चेतावनी मौसम विभाग ने बुधवार 13 मई जारी की है। विभाग ने जानकारी दी कि बुधवार को राज्य के कुछ हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने और फिर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।

बता दें कि यह सिलसिला राज्य के कुछ इलाकों में गुरुवार 14 मई को भी जारी रह सकता है। शुक्रवार 15 मई को पश्चिमी यूपी में आंधी-पानी की आशंका जताई गई है जबकि पूर्वी अंचलों में मौसम साफ रहने की सम्भावना है। सोमवार की शाम से मंगलवार सुबह के दरम्यान प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी अंचलों में कुछेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई या बौछारें पड़ीं। इस अवधि में प्रदेश में सबसे अधिक 6 सेंटीमीटर बारिश राठ में रिकॉर्ड की गयी। इसके अलावा मोठ में 3 और बांदा में 1 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static