मौसम विभाग का अनुमान: धूल भरी आंधी के साथ UP में बारिश के आसार

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 11:46 AM (IST)

लखनऊः पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान ने भंयकर तबाही मचा रखी है, लेकिन तूफान का खतरा अभी भी प्रदेश से टला नहीं है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक यूपी के अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने रिपोर्ट में बताया कि अभी प्रदेश में तूफान का खतरा मंडरा रहा है। आज प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में आज सुबह का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। बारिश होने से मौसम तापमान में भारी गिरावट हुई है।

Deepika Rajput