मौसम विभाग का अनुमान: UP में बारिश के साथ हो सकती है ओलावृष्टि

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 10:26 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में रविवार को मौसम में खासा बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। कड़कड़ाती ठंड ने लोगों को घर में रहने के लिए मजबूर कर दिया। मौसम विभाग की माने तो सोमवार को भी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पढ़ रही ठंड के चलते यूपी के तापमान में बदलाव हो रहे हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को यूपी के कई हिस्सों में बारिश हुई। बहराइच, गोरखपुर और वाराणसी का न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 3 डिग्री कम रहा। वहीं इलाहाबाद, मुजफ्फरनगर और सुल्तानपुर का तापमान 4 डिग्री नीचे लुढ़क गया। बुंदेलखंड, जालौन और उरई में गिरे ओलों ने किसानों के चेहरे की मुस्कान ही छीन ली। बेमौसम बारिश की वजह से गेहूं, मसूर व तिलहन के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।