कानपुर में दौड़ी मेट्रो: ट्रायल रन को योगी ने दिखाई हरी झंडी, दिसंबर में सफर कर सकेंगे यात्री

punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 12:25 PM (IST)

कानपुर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन को हर झंडी दिखाई। दिसंबर अंत तक यात्रियों को सवारी कराने की शुरुआत से पहले बुधवार से कानपुर मेट्रो ट्रायल रन के लिए दौड़ी। सुबह 9.35 बजे शहर पहुंचने के बाद इस पल का साक्षी बनने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9.50 से 10.20 बजे तक पालीटेक्निक स्थित मेट्रो के डिपो में रहे। उन्होंने बटन दबाकर पहले कारिडोर में मेट्रो को ट्रायल रन के लिए रवाना किया। 

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बावजूद तय समय से पहले आईआईटी से मोतीझील तक पहले फेज में कानपुर मेट्रो की शुरुआत हो रही है। कानपुर को मेट्रो की सौगात बहुत पहले ही मिल जानी चाहिए थी, लेकिन अपनी नकारात्मक और भ्रष्ट रवैया के कारण पिछली सरकारों के चलते ऐसा नहीं हो सका।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अपने 5 शहरों में मेट्रो की सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य होगा। अब तक हमारे पास उत्तर प्रदेश में मेट्रो की ये सुविधा 2017 तक एक भी सिटी में नहीं थी। 2017 के बाद लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा इन सभी चार शहरों में मेट्रो की सुविधा के साथ ही कानपुर भी अगले एक-दो महीने में मेट्रो की सुविधा से जुड़ जायेगा। ये अपने आप में एक उपलब्धि है। 
 


 


 


 

 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj