कश्मीर में क्रैश हुआ MI-17: उत्तर प्रदेश ने खोए दो वीर सपूत, योगी बोले- व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 09:59 AM (IST)

कानपुर/मथुराः देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए जम्मू कश्मीर के बडगाम क्षेत्र में बुधवार को भारतीय वायुसेना का एमआई-17 विमान क्रैश हो गया। हादसे में वायुसेना के 6 जवान शहीद हो गए, जिसमें उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले विंग कमांडर पंकज सिंह और कानपुर के दीपक पांडेय भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, शहीद पंकज एयरफोर्स के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में विंग कमांडर के पद पर तैनात थे। मार्च 2012 को वह एयरफोर्स में भर्ती हुए थे। वर्ष 2015 में उनकी शादी हुई थी। उनका डेढ़ साल का बेटा भी है। पंकज 2 फरवरी को ही छुट्टी समाप्त करके वापस ड्यूटी पर लौटे थे। वहीं, कानपुर के शहीद दीपक पांडेय श्रीनगर एयर बेस पर तैनात थे। दीपक का 2014 में एयरफोर्स में पायलट के पद पर चयन हुआ था। इकलौते बेटे के शहीद होने की सूचना मिलते ही पिता बेहोश हो गए।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम दोनों वीरों के इस सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं। प्रदेश के इन वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा प्रदेश व पूरा देश भारत माता के वीर सपूतों के साथ खड़ा है।

Deepika Rajput