कश्मीर में क्रैश हुआ MI-17: शहीद हुआ वाराणसी का लाल, होली पर आना था घर

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 03:26 PM (IST)

वाराणसीः देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए जम्मू कश्मीर के बडगाम में बुधवार को भारतीय वायुसेना का एमआई-17 विमान क्रैश हो गया। हादसे में वायुसेना के 6 जवान शहीद हो गए, जिसमें उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले विंग कमांडर पंकज सिंह और कानपुर के दीपक पांडेय भी शामिल हैं। वहीं अब इन नामों में वाराणसी के विशाल कुमार पांडेय का भी नाम जुड़ गया है।

जानकारी के मुताबिक, शहीद विशाल का परिवार हुकुलगंज में रहता है। विशाल वायुसेना के हेलीकॉप्टर के को-पायलट थे। 2 महीने पहले उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में हुई थी। इससे पहले वह राजस्थान में तैनात थे। विशाल का एक बेटा विशेष और एक बेटी धरा है। विशाल 3 भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। परिजनों ने बताया कि वह होली में वापस आने वाले थे। फिलहाल विशाल के पार्थिव शरीर के साथ उनकी पत्नी माधुरी घर पहुंचेंगी।

वहीं शहीद के पिता विजय शंकर पांडेय ने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान को ऐसा जबाब देना चाहिए जिससे वह हमारे देश में दोबारा आने की हिम्मत न करे।

Deepika Rajput