दिल्ली में लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों का पलायन, NH-91 हाईवे पर लगी भीड़

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 02:44 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: दिल्ली में लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों के पलायन का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। ग्रेटर नोएडा में एनएच-91 पर हाईवे पर सुबह से ही घंटों बीत जाने के बाद भी प्रवासी मजदूर लगातार बसों का इंतजार कर रहे हैं और अपने घर जाने की जिद में अड़े हुए हैं। प्रशासन की तरफ से मजदूरों के लिए अभी तक कोई भी किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है ना ही कोई टेस्ट कराया जा रहा है और ना ही उनके घर जाने की कोई व्यवस्था दिखती नजर आ रही है। वहीं एसडीएम दादरी का कहना है कि लगातार हमारी टीम काम कर रही है सभी से अपील है शांति बनाए रखें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

प्रवासी मजदूरों को डर है कि लॉकडाउन का समय पहले की तरह ही इस बार भी बढ़ सकता है, इसलिए वो अपना पूरा सामान लेकर घर लौट रहे हैं। मजदूरों को भरोसा नहीं है कि एक सप्ताह बाद दिल्ली में सब कुछ सामान्य हो जाएगा, सबको लॉकडाउन के लंबा चलने का डर सता रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static