UP: इस बेटी की हिम्मत और लगन के आगे छोटा पड़ा मीलों का सफर

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 09:38 AM (IST)

सुल्तानपुर: यूपी की एक बेटी की हिम्मत और लगन के आगे मीलों का सफर छोटा पड़ गया। दरअसल सुल्तानपुर की रहने वाली सुधा शुक्ला का चयन यूपी अंडर 16 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। सुधा के चयन से पूरे शहर में खुशी की लहर दौड़ गई।

बता दें कि शहर से करीब 17 किमी दूर दशरथपुर महेसुआ गांव के रहने वाले अजय कुमार शुक्ल की सबसे छोटी बेटी सुधा ने क्रिकेटर बनने की ठानी और करीब साल भर पहले स्टेडियम आकर नियमित अभ्यास करने लगी। लड़की होकर इतनी दूर से अकेले स्टेडियम आने जाने में परिजनों ने पहले ऐतराज जताया, लेकिन सुधा के जुनून के आगे परिजन मान गए।

2 बहनों और एक भाई में सबसे छोटी सुधा ने स्टेडियम में दिलशाद अहमद लकी से क्रिकेट की बारीकियां सीखी। बांए हाथ की लेग स्पिनर गेंदबाज सुधा ने बीते दिनों कमला क्लब कानपुर में प्रदेश भर की करीब 250 बालिकाओं के साथ ट्रायल्स दिया था। जिसमें से सर्वश्रेष्ठ 17 खिलाड़ियों की यूपी टीम चयनित की गई है। इन्हीं 17 खिलाड़ियों में सुधा का चयन हुआ है।