Milkipur by-election: कल हो सकता है मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, सपा ने बहुत पहले तय किया था प्रत्याशी
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 03:32 PM (IST)
Milkipur by-election: यूपी में हालही में हुए विधानसभा उपचुनाव में सबसे ज्यादा अयोध्या की सीट मिल्कीपुर चर्ची में थी। हालांकि इस सीट पर चुनाव नहीं हो सका, लेकिन अब फिर से इस सीट पर चुनावी जंग की सुगबुगाहट शुरू होने वाली है। क्योंकि सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग मंगलवार को मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
आपको बता दें कि अयोध्या वाली फैजाबाद सीट पर लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद ये चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है। सभी की नजरें इस सीट के उपचुनाव पर टिकी है। समाजवादी पार्टी की ओर से पहले ही इस सीट पर अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया गया था।
सपा ने यहां से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि बीजेपी की ओर से अभी तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है।