Milkipur by Elections: पूरा मिल्कीपुर लूटा जा रहा है...SDM ने 20 मिनट तक डाला वोट, अवधेश प्रसाद का गंभीर आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 01:26 PM (IST)

Milkipur: मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में सपा की तरफ से लगातार आरोप लगाया जा रहा है। फिरे से सांसद अवधेश प्रसाद ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि "SDM खुद 20 मिनट तक वोट डालता रहा, और पूरा मिल्कीपुर लूटा जा रहा है"

प्रशासन पर धांधली का आरोप
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि पीठासीन अधिकारी भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। हमारे लोगों को वोट डालने नहीं दिया जा रह है। हमारे एजेंटों को मार के भगाया जा रहा है।

बीजेपी का झंडा लिए लोग कर रहे चुनाव प्रभावित'
सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा के नउवाढांक (गोठवारा) में बूथ पर भाजपा का झंडा लगाकर बैठे हैं लोग, चुनाव प्रभावित कर रहे हैं. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

'सिपाही अराजक तत्व समाजवादी पार्टी का बस्ता नहीं लगने दे रहा'
सपा ने सोशल मीडिया के जरिए दावा करते हुए लिखा, 'मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 93, 94, 95 पर दीपक सिपाही नामक सत्ता संरक्षित अराजक तत्व समाजवादी पार्टी का बस्ता नहीं लगने दे रहा, मतदाताओं को धमका रहा। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static