''कपड़े उतार, नहीं तो...'', नोएडा के फ्लैट में दूधवाले का आतंक, बेटे की गर्दन पर रखा चाकू, बच्चों के सामने मां के उतरवाए कपड़े; फिर Nude Video बनाकर पति को भेजा
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 01:16 PM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दूध देने वाले ने बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर मां का अश्लील वीडियो बना लिया और फिर उसके पति को भेज दिया। आरोपी युवक ने महीनों तक महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर प्रताड़ित किया। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि यह जुलाई में महिला के ग्रेटर नोएडा अपार्टमेंट में हुई, जहां आरोपी गौरव दूध और अन्य घरेलू सामान पहुंचाता था।
आरोपी ने दो महीने से ज़्यादा समय तक किया परेशान
महिला ने दावा करते हुए कहा कि गौरव ने दो महीने से ज़्यादा समय तक उसे तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर परेशान किया। फिर महिला ने 2 सितंबर को आपातकालीन पुलिस हेल्पलाइन पर फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। कथित तौर पर उसने उसकी कुछ तस्वीरें ऑनलाइन अपलोड कीं और उन्हें अहमदाबाद में काम करने वाले उसके पति के साथ शेयर कर दिया।
कपड़े उतरवाए फिर बनाया वीडियो
एफआईआर में कहा गया है कि गौरव 10 जुलाई को महिला के फ्लैट पर आया और उससे बात करने की इच्छा जताई। घर में घुसते ही उसने चाकू निकाला और सो रहे उसके बेटे की गर्दन पर रख दिया। महिला का दावा है कि विरोध करने पर गौरव ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए कपड़े उतारने पर मजबूर किया और उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
पति को भेज दिया पत्नी का अश्लील वीडियो
गत 2 सितंबर को, जब गौरव ने महिला के पति को उसके अश्लील वीडियो भेजे, कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर अपलोड कीं और सुबह करीब 6 बजे उसके दरवाजे पर पहुंचा, तो महिला ने पुलिस बुला ली। सूरजपुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गौरव पुलिस के घर पहुंचने से पहले ही भाग निकला था। हालांकि, बाद में उसका पता लगाकर उसे हिरासत में लिया गया। अधिकारी ने बताया, “उस पर बीएनएस की धारा 76 (कपड़े उतारने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 351 (3) (आपराधिक धमकी) के साथ-साथ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही उसका फोन भी जब्त कर लिया गया है।”