बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से करोड़ों का सोना चोरी, बैंक कर्मियों की मिली भगत की आशंका

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 05:45 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से करोड़ों का सोना चोरी हो गया है। यह खुलासा तब हुआ जब सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमित प्रकाश सक्सेना ने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में अपने परिवार के रखे जेवरात को लेने पहुंचे। इस दौरान वहां से जेवरात गायब मिले यह देख का उनके होश उड़ गये। आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि मामला लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा का है। जहां पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमित प्रकाश सक्सेना ने अपने पूरे परिवार के जेवरात बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर में रखे थे। परंतु जब वे जब जेवरात को लेने के लिए गये तो बैंक के लॉकर से जेवरात गयब मिले। इस पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। सूचना पर पुलिस ने चौक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं पीड़ित का आरोप है कि  बैंक कर्मियों की मिलीभगत से जेवरात गायब होने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Ramkesh