खनन माफिया सरकार की नीतियों को लगा रहे पलीता, प्रतिबंधित मशीनों से अवैध खनन का खेल जारी

punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 01:22 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अवैध खनन जोरों पर है जहां पर कुछ खनन माफिया सरकार की खनन नीतियों को पलीता लगाने में जुटे है।  दरअसल, प्रतिबंधित हैवी पोकलैंड मशीनों का प्रयोग खनन में किया जा रहा है तो वहीं नदी की जलधारा से भी खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है।  NGT नदी की जलधारा से खनन की अनुमति नहीं देता जबकि जेसीबी मशीन का प्रयोग सिर्फ लोडिंग और अनलोडिंग के लिए किया जा सकता है।  उसके बावजूद खनन माफिया नियमों को ताक पर रख कर अवैध खनन करने में जुटे हुए हैं

बता दें कि मामला हमीरपुर जिले के सरीला क्षेत्र का है जहा के रिरुआ बसरिया से संचालित खंड संख्या 22/14 का है जहां  NGT के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। जबकि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के सख्त आदेश है की भारी भरकम पोकलैंड मशीनों से खनन कार्य न किया जाए लेकिन दबंग  खनन माफिया जिला प्रशासन और NGT को खुलेआम ठेंगा दिखा कर अवैध खनन के काम में जुटे  हैं । वहीं जिले में अवैध खनन को लेकर पहले से ही CBI जांच चल रही है लेकिन उसका भी कोई खौफ खनन माफियाओं को नहीं है। वहीं एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है  जांच कर अवैध खनन करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई के आदेश दे दिए है।

Content Writer

Ramkesh