बेखौफ खनन माफिया! चेकिंग के दौरान SDMऔर पुलिस टीम को कुचलने का किया प्रयास... बैरिकेड तोड़कर भाग निकले

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 07:34 AM (IST)

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में खनन माफिया के ट्रक चालकों ने नौहझील क्षेत्र में उप जिलाधिकारी, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया और बैरिकेड तोड़कर जिले की सीमा पार करने के बाद अलीगढ़ की ओर भाग गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। शनिवार रात घटी इस घटना के संबंध में क्षेत्रीय खनन निरीक्षक ने रविवार रात थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस उन सभी ट्रकों के मालिकों और खनन माफिया से जुड़े लोगों का पता लगाने के प्रयास कर रही है।

चेकिंग के दौरान SDM और पुलिस टीम को कुचलने का किया प्रयास
पुलिस अधीक्षक (एसपी-ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि मांट के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अभिनव जे जैन, क्षेत्रीय खनन निरीक्षक अक्षय कुमार और कोलाहर पुलिस चौकी प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ शनिवार देर रात नौहझील थाना क्षेत्र की छिनपारई एवं कोलाहर पुलिस चौकी के मध्य वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि तभी गिट्टी-बजरी से लदे 3 ट्रकों को रोकने का प्रयास करने पर ट्रक चालकों ने एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम पर ट्रक चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की और ट्रकों को भगाते हुए अलीगढ़ की सीमा में चले गए। उन्होंने बताया कि इन ट्रकों के साथ खनन से जुड़े लोग 3 अलग-अलग कारों में चल रहे थे जो संभवत: पुलिस एवं उससे जुड़ी कार्रवाई की सूचना देने तथा उन्हें सुरक्षा देते हुए लक्ष्य तक पहुंचाने में सहयोग करते हैं।

5 ट्रक, 3 कार चालक और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उप जिलाधिकारी अभिनव जे जैन ने बताया कि कुछ दिनों से क्षेत्र में अवैध खनन के प्रयास की जानकारी मिल रही थी जिसके बाद शनिवार को अभियान चलाकर उन पर लगाम लगाने की कोशिश की गई जिसके तहत यह वारदात होने पर रविवार रात मुकदमा दर्ज कराया गया। नौहझील के थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शनिवार की रात गिट्टी, बजरी से भरे 2 ट्रक नौहझील बस स्टैंड के निकट बरामद किए हैं जिनके चालक पुलिस की कार्रवाई से डरकर भाग निकले। खनन निरीक्षक की तहरीर पर 5 ट्रक एवं 3 कार चालकों तथा 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static