खनन घोटाला: CBI के बाद अब ईडी ने कसा शिकंजा, दो पूर्व DM समेत 12 पर दर्ज की FIR

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 05:16 PM (IST)

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित सहारनपुर खनन घोटाले में सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसा है। मामले में 2 पूर्व डीएम समेत 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इनपर आपराधिक साजिश कर खनन पट्टों के रिन्यूअल का आरोप है।

बता दें कि, ईडी ने सीबीआई की FIR को आधार बनाते हुए पूर्व डीएम पवन कुमार और अजय सिंह के साथ 12 लोगों को नामजद किया है। दो आईएएस अफसरों के अलावा पट्टा धारकों महमूद अली, दिलशाद, मो इनाम, नसीम अहमद, अमित जैन, विकास अग्रवाल, मोहम्मद वाजिद, मुकेश जैन और पुनीत जैन. मुकदमे में मृतक महबूब आलम का भी नाम शामिल है।

दोनों पूर्व डीएम पर आरोप है कि सहारनपुर में 2012 से 2015 के बीच तैनाती के दौरान नियमों की अनदेखी कर 13 खनन पट्टे जारी किए, जबकि इस दौरान हाईकोर्ट ने नए पट्टे जारी करने और पुराने पत्तों के नवीनीकरण पर रोक लगा रखी थी।
 

Deepika Rajput