गोरखपुर: सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी ने सहकारी बैंक में किया कंप्यूटरीकरण का उद्घाटन

punjabkesari.in Monday, Apr 09, 2018 - 12:35 PM (IST)

गोरखपुरः सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी ने गोरखपुर के सहकारी बैंक कचहरी कंपाउंड सिविल लाइन में कंप्यूटरीकरण का उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि बैंक का मतलब होता है विश्वास। हमें लोगों को यह विश्वास दिलाना है कि जब उनको आवश्यकता होगी, उनका पैसा उन्हें मिल जाएगा।

उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक गांव की रीढ़ की हड्डी है। इस आधुनिक युग में सभी लोग एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं। यह सारी सुविधाएं हमारे बैंक में नहीं हुई तो हम सभी बैंकों से पीछे चले जाएंगे। आज सीबीएस होना आधुनिकता की आवश्यकता है। इससे पार्दिशता के साथ लोगों का विश्वास बढ़ेगा।

उन्होंने बताया कि सीबीएस हो जाने से लोग अपना पैसा किसी भी बैक मे भेज अथवा मंगा सकेंगे। एटीएम की सुविधा से ऑनलाइन बैंकिंग कर पाएंगे। लेन देन पर एसएमएस के माध्यम से जानकारी भी मिलेगी। मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार ने बैंकों की जमा धन राशि का गलत दुरूपयोग किया था। उन लोगों की जांच करा कर के कार्रवाई की जाएगी।

Deepika Rajput