मंत्री नंदी ने धूमधाम से मनाया अपना पुनर्जन्म महोत्सव, पूरे शहर को दी दावत

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 11:08 AM (IST)

इलाहाबादः उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने वीरवार अपना पुनर्जन्म महोत्सव बड़ी ही धूम-धाम से मनाया। इसमें शहर के वीआईपी के आलावा गरीबों को भी आमंत्रित किया गया। महोत्सव के लिए उनके घर से लेकर 5 किलो मीटर तक सड़क को रोक कर गेट और अतिथि द्वार बनाया गया। 

नंदी की ये दावत सुबह से लेकर रात तक चली। महोत्सव में तीन चरणों में लोगों को खाना खिलाया गया। कई भाजपा नेता और मंत्री भी इस महोत्सव में शामिल हुए। बता दें कि 12 जुलाई के ही दिन नन्द गोपाल गुप्ता पर रिमोट बम से जानलेवा हमला हुआ था और इसमें 2 लोगों की मौत हुई थी। वहीं नंदी इस हमले में बाल-बाल बच गए थे तब से वो इस दिन को अपना पुनर्जन्मदिन मनाते हैं। 

नंदी द्वारा घर के सामने शिव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाती है। नंदी का मानना है कि शिव की कृपा से उन्होंने मौत को मात देकर जीवन प्राप्त किया है। नन्दी ने ‘पुनर प्राप्ति’ की वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। 


 

Ruby