राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद ने कोविड हास्पिटल का उद्धघाटन, लोगों के इलाज में होगी आसानी

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 09:37 PM (IST)

देवरियाः उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद ने आज उत्तर प्रदेश में देवरिया के रूद्रपुर में आक्सीजन युक्त पचास बेड का कोविड अस्पताल का उद्धघाटन किया। इससे रूद्रपुर क्षेत्र के लोगों को कोविड के इलाज कराने में आसानी होगी। 

निषाद ने कहा कि योगी सरकार कोरोना से निजाद दिलाने के लिए तत्तपर है। मुख्यमंत्री के आदेश पर सभी जनप्रतिनिधियों ने एक एक अस्पताल को गोद लिया है जिसमें रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उनके द्वारा गोद लिया गया है। यहां अस्पताल में मूलभूत सुविधाये ऑक्सीजन पाइप लाइन और जरूरी सामान के लिए अपने विधायक निधि से 20 लाख रुपए दिया है और आगे भी अस्पताल में पैसे के अभाव से किसी मरीज का इलाज नहींं रुकेगा।

जरूरत पड़ने पर और भी धन उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी देवरिया से बात कर आक्सीजन प्लांट भी लगवाने के कार्य किया गया। योगी मोदी की सरकार किसी भी मरीज को उपचार के अभाव से मरने नहींं देगी। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj