IIM से सुशासन और प्रबंधन के गुर सीख रहे योगी सरकार के मंत्री

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2019 - 04:46 PM (IST)

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर उत्तर प्रदेश के मंत्री इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ से सुशासन और प्रबंधन के गुर सीख रहे हैं। सीएम योगी के सभी मंत्री आईआईएम में सुबह 9:00 बजे पहुंचे। आईआईएम के प्रोफेसर ने सभी की क्लास ली।

इस दौरान उनको टाइम मैनेजमेंट और ऑफिस के कामकाज को बेहतर ढंग से करने के गुर सिखाए गए। पहले ब्रेक के बाद योगी के मंत्रियों ने इस ट्रेनिंग सेशन को बेहद कारगर बताया। योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इंसान को बेहतर करने के लिए जीवन भर सीखने की जरूरत पड़ती है और यह सतत प्रक्रिया है। उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सरकार का धन्यवाद अदा किया। वहीं नए मंत्रियों ने इसे एक अनूठा प्रयोग बताया। उनका कहना है, 'इंसान को पूरी जिंदगी कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए।

मंत्रियों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम पूरे दिन चलना है। प्रशिक्षण पाने वाले मंत्री व्यवहारिक और राजनीतिक जीवन में इस अनुभव को साझा करेंगे। साथ ही साथ अपने दैनिक कामकाज में इस प्रशिक्षण का प्रयोग भी करेंगे।

Deepika Rajput