भ्रष्टाचार पर बोलीं योगी सरकार की मंत्री, दीपक बुझने से पहले बहुत फड़फड़ाता है

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 05:30 PM (IST)

गोरखपुरः योगी सरकार में बेसिक शिक्षा राज्‍यमंत्री अनुपमा जायसवाल आज गोरखपुर दौरे पर थी। उस दौरान शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि दीपक बुझने से पहले बहुत फड़फड़ाता है। अभी तो थोड़ा बहुत भ्रष्टाचार रह गया, यह उसी की फड़फड़ाट है। यह भी बहुत जल्द खत्म हो जाएगा।

उन्‍होंने अधिकारियों से अपील करते हुए कहा, जिनके हाथ बंधे हुए थे और जिन्‍होंने काम नहीं किया और किसी ने कहा नहीं, आपने किया नहीं वह काम करें। लोगों का नजरिया बदला है, लोगों को काला-काला दिखने की बजाए सफेद-सफेद दिखने लगा है।

वहीं मेरे स्‍तर से जो भी संभव होगा मैं करूंगी। उन्‍होंने कहा कि वह मानती हैं कि प्राथमिक विद्यालयों के बहुत से बच्‍चे आगे बढ़कर नाम रोशन करते हैं। कई बार सुनने को मिलता है कि प्राथमिक विद्यालय का बच्‍चा कलेक्‍टर बन गया।

राज्‍यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि जल्‍द ही प्राथमिक विद्यालयों का माहौल बदला हुआ नजर आएगा। उन्‍होंने कहा कि कई राज्‍यों से यूनिफार्म का सैंपल मंगाया गया था। लेकिन, किसी राज्‍य के यूनिफार्म को एडॉप्‍ट कर लेना ही सही नहीं है।