शाहजहांपुर पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना का दावा- यहां ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 11:32 AM (IST)

शाहजहांपुरः प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने रविवार को कहा कि ‘कोविड-19 बीमारी होने के बाद घर से लेकर बाहर तक लोग भय पैदा कर रहे हैं और भय से भी मौतें हो रही हैं, ऐसे में हम सबका दायित्व है कि कोविड का भय नहीं पैदा करना चाहिए।' सुरेश खन्ना आज यहां मेडिकल कॉलेज में आए थे। उन्होंने आईसीयू वार्ड में जाकर मरीजों से बात की।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मेडिकल कॉलेज में जो भी कोविड मरीज भर्ती हैं वे इलाज से पूरी तरह संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की सक्रियता की वजह से आज मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आई है। 30 अप्रैल को 3 लाख 10 हजार मरीज थे और आज 78,000 मरीज कम हुए हैं। खन्ना ने शाहजहांपुर के जिला अधिकारी व प्रशासन की जमकर प्रशंसा की तथा कहा कि जिलाधिकारी बराबर मेडिकल कॉलेज का दौरा कर रहे हैं तथा बेहतर व्यवस्था के लिए वह प्रयासरत भी रहते हैं। खन्ना ने दावा किया कि ऑक्सीजन कि यहां कोई कमी नहीं है और बेड भी खाली हैं। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj