UP सरकार श्रमिको एवं पिछडे वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्प है: मौर्य

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2019 - 12:41 PM (IST)

जौनपुरः उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिको एवं पिछडे वर्ग के लोगो के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्प है। मौर्य ने शुक्रवार को यहां पालिटेक्निक चौराहा स्थित श्रमिक अड्डे पर कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत श्रमिकों के पंजीकरण कैंप का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में कुल 15 विभिन्न हिताकारी योजनाओ का संचालन किया जा रहा है, जिसमें श्रमिक के जन्म से लेकर मृत्यु तक की कई योजनाएं संचालित है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से शिशु हितलाभ , मातृत्व हितलाभ ,बालिका आषीर्वाद, पुत्री विवाह अनुदान , चिकित्सा सुविधा , मेधावी छात्र पुरस्कार , गंभीर बीमारी , मृत्यु एवं विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन शिक्षा सहायता योजना आदि प्रमुख है। ये सभी योजनाएं सिर्फ उन्ही श्रमिको को मिल सकती है जिनका पंजीकरण उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत हो।

मौर्य ने कहा कि सभी श्रमिक बंधु अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से करा लें,जिससे उन्हें सरकार द्वारा उनके हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके। इस इस अवसर पर नगर विकास मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने भी इन योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम में अपर श्रमायुक्त वाराणसी मण्डल मधुर सिंह ,सहायक श्रम आयुक्त कुलदीप सिंह, जिला सेवायोजना अधिकारी राजीव कुमार , जिला कमांडेन्ट होमगार्ड, श्रम प्रवर्तन अधिकारी वाराणसी जे0पी0 सिंह, लईक अहमद, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एसएन सिंह, आदि उपस्थित रहें।

 

Tamanna Bhardwaj